अपहरण के बाद नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पर्चा फेंक मुखबिरी का लगाया आरोप
बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है। नक्सलियों ने दो दिन पहले ग्रामीण का अपहरण किया था, जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी है। ग्रामीण की हत्या कर उसके शव के पास एख पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबिरी के आरोप में हत्या की बात लिखी है।
दरअसल, दो दिन पहले नक्सलियों ने ईलमिड़ी के एक ग्रामीण का अपहरण कर किया था, जिसके बाद आज आईपेंटा के जंगल से ग्रामीण का शव बरामद किया गया है। शव के पास से एक पर्चा भी
बरामद हुआ है, जिसमें मुखबिरी के आरोप में हत्या की बात लिखी हुई है। बता दें कि 3 साल पहले मृतक के बेटे की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।