रकम दोगुना करने का झांसा देते हुए कागज का बण्डल देकर ठगी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

 प्रार्थी दिनेश निषाद ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह करैली चौकी मगरलोड धमतरी में रहता है। प्रार्थी दिनांक 10.06.2023 को आवश्यक कार्य हेतु कटोरा तालाब रायपुर आया था। जहां शिव प्रसाद एवं अनिल गुप्ता नामक व्यक्ति प्रार्थी से मिलकर बोले की उनके पास रकम दोगुना करने की स्कीम है बताते हुए उन्होने एक बीस रूपये के काले रंग से रंगा नोट को पानी में भिगा कर नोट बना कर दिखाया जिससे प्रार्थी उनके झांसे में आकर रकम दोगुना करने के लालच में उन्हें 30,000/- रूपये दिया जिस पर उनके द्वारा प्रार्थी को काले रंग से रंगे नोट जैसे दिखने वाले कागज को देकर वहां से चले गये। जिस पर प्रार्थी द्वारा कुछ देर पश्चात् काले रंग के नोट को पानी में भिगा कर देखने पर 04 नोट के अलावा सभी काले रंग में भीगे साधारण कागज निकले। इस प्रकार उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा रकम दोगुना करने का झांसा देकर प्रार्थी से 30,000/- रूपये की ठगी की गई। जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 284/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज ध्रुव, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी शिवप्रसाद मनहरे एवं अनिल गुप्ता को चिन्हांकित कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपी शिवप्रसाद मनहरे पूर्व में भी थाना जैजैपुर जिला शक्ति एवं थाना गंज रायपुर से जाली नोट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. शिवप्रसाद मनहरे पिता परसराम मनहरे उम्र 33 वर्ष निवासी जैजैपुर करवाडीह थाना जैजैपुर जिला शक्ति (छ. ग.)।

02. अनिल गुप्ता पिता स्व. अम्बिका प्रसाद गुप्ता उम्र 56 वर्ष निवासी तकियापारा अशरफ नगर थाना मोहन नगर दुर्ग।

कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. आलम बेग, राजकुमार देवांगन एवं आशीष राजपूत तथा थाना सिविल लाईन से सउनि. लक्ष्मीनारायण साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button