कबीर साहेब के प्राकट्य उत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन पर्व पर सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव का दो दिवसीय आयोजन सद्गुरू कबीरधाम अमलेश्वर भोथली (दुर्ग) में आज प्रारंभ किया गया। जिसमें गुरु गोस्वामी डॉ. भानुप्रताप साहेब जी का आशीर्वाद लेने का अवसर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय जी को मिला। विकास उपाध्याय गुरु गोस्वामी डॉ. भानुप्रताप साहेब जी के श्रीचरणों में अपना शीष नवाकर सादर नमन किया। उन्होंने कल 04 जून 2023 को 625वें सद्गुरु कबीर प्राकट्य दिवस (कबीर जयंती) के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त कबीरपंथीयों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने कबीर पंथीयों के लिए कबीर जी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि पानी से पैदा नहीं स्वासा नहीं शरीर, अन्न आहार करता नहीं ताका नाम कबीर।।
संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय कबीर पंथी समाज द्वारा आयोजित कबीर प्राकट्य उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में गुरु गोसाई डॉ. भानुप्रताप साहेब से आशीर्वाद प्राप्त कर कबीर पंथी समाज से आए अनेक लोगों से मुलाकात की। कार्यक्रम में संसदीय सचिव के आगमन पर कबीर पंथ के लोगों ने उनका स्वागत किया। समाज के पदाधिकारियों ने समाज की विशेषताएं एवं उपलब्धियों को गिनाया। कल की शोभायात्रा रामनगर से प्रातः 10ः00 बजे बढ़ई पारा होते हुए कबीर कुटी, कबीर चौक सिविल लाईन में पहुँचकर पूजा-अर्चना किया जाएगा। उसके पश्चात् शहीद स्मारक भवन में कबीर भजन व कार्यक्रम सम्मपन्न होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रशांत शर्मा, ओमप्रकाश मानिकपुरी, प्रकाश दास मानिकपुरी, जयदास मानिकपुरी, डॉ. आर.डी. मानिक, प्रीतम दास, खिज्जू साहू, भागवत साहू, छोटू साहू, माखन साहू, महावीर साहू, सुमेरी साहू, संतोष वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।