तपने लगा मध्यप्रदेश: कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार, देश के 10 सबसे गर्म शहरों में एमपी का खजुराहो और राजगढ़ शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश गर्मी से तपने लगा है। प्रदेश के दर्जनभर से भी ज़्यादा शहरों में पारा 40 पार पहुंच गया है। देश के सबसे गर्म शहरों में खजुराहो 7वें और राजगढ़ 9वें नंबर पर रहा। इन दोनों जगहों पारा 43.2 डिग्री पर पहुंचा। राजधानी भोपाल में ही सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री पहुंचा है। तापमान रात के बाद दोपहर में तेज़ी से बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, उमरिया, नौगांव, जबलपुर, खरगोन, सतना, सागर, रीवा में तापमान बढ़ा है। इन सभी शहरों में तापमान 40 डिग्री और उसके पार पहुंच गया है। चुभने वाली धूम ने सभी को परेशान कर दिया है।

प्रदेश के सबसे गर्म शहर

  • खजुराहो 43.2
  • सतना 42.4
  • टीकमगढ़ 42.0
  • ग्वालियर 41.7
  • नर्मदापुरम 41.79
  • नौगांव 41.4
  • सीधी 41.4
  • रतलाम 41.2
  • उमरिया 41.1
  • खरगोन 41.0

लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से लोग परेशान है है। दोपहर में सड़के सुनसान नजर आने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है।

Back to top button