Raghav Chadha से शादी की खबरों के बीच Parineeti Chopra के फैंस के लिए खुशखबरी, सामने आया ये
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों से परिणीति को आप (AAP) के लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर और शादी की खबरें सामने आ रही हैं. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने इस बारे में चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने इस बारे में एक स्टेटमेंट जरूर दिया है.

फिलहाल, इस कपल की एंगेजमेंट या शादी को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है, लेकिन इसके बीच में परिणीति चोपड़ा को एक बहुत बड़ी खुशखबरी (Parineeti Chopra) मिली है.
शादी की खबरों के बीच Parineeti Chopra को मिली ‘गुड न्यूज’
जानकारी के लिए बता दें कि रोमांटिक फिल्म ‘शिद्दत’ का दूसरा पार्ट, ‘शिद्दत 2’ बन रही है. जिसमें सनी कौशल अपने ‘जग्गी’ के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में राधिका मदान होंगी या नहीं, ये तो फिलहाल नहीं पता है, लेकिन मेकर्स ने अनाउंस किया है कि इस बार कास्ट में परिणीति चोपड़ा भी शामिल हैं.
सुनकर खुशी से झूम उठे फैंस!
बता दें कि जियो स्टूडियोज में हुई प्रेस मीट में कई फिल्में अनाउंस हुई हैं, जिनमें ‘शिद्दत 2’ भी शामिल है. यह कन्फर्म किया गया है कि इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी एक अहम भूमिका निभाएंगी. बता दें कि पिछले साल सुरज बरजात्या की ‘ऊंचाई’ में आखिरी बार परिणीति नजर आई थीं. ‘शिद्दत 2’ के साथ-साथ परिणीति ‘चमकीला’और ‘कैप्सूल गिल’ फिल्मों में नजर आएंगी.
Raghav Chadha ने कन्फर्म की परिणीति चोपड़ा से शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) क्लासमेट्स रह चुके हैं, लेकिन दोनों की लव स्टोरी कुछ समय पहले ही शुरू हुई है. परिणीति ने इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी, लेकिन हाल ही में परिणीति के बारे में सवाल पूछे जाने पर राघव ने कहा – ….जश्न मनाने का मौका मिलेगा! उनके इस स्टेटमेंट ने फैंस में हलचल मचा दी थी और सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये कपल अपनी इस रिलेशनशिप को कब कन्फर्म करेगा.