स्कूल में नमाज पढ़ने के मामले में Principal ने शिक्षक को जारी किया नोटिस

भोपाल । मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जहांगीराबाद के पहले माडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में बच्चों को क्लास से बाहर कर नमाज पढ़ने के मामले में तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में अब प्रशासन ने दोनों शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार सूबे में शिक्षण संस्थानों को उच्‍चस्‍तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले वर्ष सभी जिलों में सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा की थी और पहले चरण में राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद के रशीदिया स्‍कूली से सीएम राइज स्‍कूल की शुरूआत हो चुकी है। जिससे बच्‍चों को प्राइवेट स्‍कूलों की तरह शिक्षा मिल सके, किन्‍तु यहां इस स्‍कूल में शुरूआती दौर में ही धर्म का वातावरण देखने को मिला। मंगलवार दोपहर को मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो शिक्षक क्लास के बच्‍चों को बाहर कर नमाज पढ़ती मिलीं।

वहीं इस पूरे मामले में जब यहां के बच्चों से पूछा गया तो बच्‍चों को कहना है कि स्कूल में हर रोज हम लोगों को बाहर कर दिया जाता है और टीचर्स नमाज पढ़ती हैं, हालांकि अन्य कक्षाओं में बच्चे पढ़ते रहते हैं।

इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूल को नोटिस भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button