पेड़ से लटका मिला शव, मोबाइल गेम की लत ने युवक की छीन ली जिंदगी, परिजनों ने लगाई फटकार, नाराज होकर कर लिया खुदकुशी, पसरा मातम
Dead body found hanging from a tree, addiction to mobile games took away the life of a young man, family members reprimanded him, he committed suicide out of anger, mourning spread

बिलासपुर : मोबाइल गेम की लत ने एक युवक की जिंदगी छीन ली. ऑनलाइन गेम में 2 लाख 50 हजार रुपये हारने के बाद परिजनों की डांट से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी दीपक श्रीवास उम्र 24 साल खेती-किसानी करता था. लेकिन खाली समय में वह मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने में मशगूल रहता था. गेम में दांव लगाने के लिए वह अपने परिचितों से उधार लेता था. कुछ दिन पहले उसने 2 लाख 50 हजार रुपये गंवा दिया. जब यह बात परिवार को पता चली तो उन्होंने उसे डांट लगाई और गेम से दूर रहने की हिदायत दी.
1 फरवरी की सुबह दीपक घर में चुपचाप बैठा मोबाइल पर गेम खेल रहा था. यह देखकर परिजनों ने उसे फटकार लगाई और गेम छोड़ने के लिए कहा. इससे नाराज होकर वह घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसे पूरी रात खोजा. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन सुबह गांव के कुछ लोगों ने घर से थोड़ी दूरी पर एक पेड़ से दीपक का शव लटका देखा. इसकी खबर परिजनों और पुलिस को दी गई.