बीजेपी विधायक के बड़े भाई ने बेटे को मारी गोली, युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया दम, इलाके में फैली सनसनी, सामने आई चौकाने वाली वजह, आरोपी गिरफ्तार

BJP MLA's elder brother shot his son, the young man died on the spot, sensation spread in the area, shocking reason came to light, accused arrested

उज्जैन : उज्जैन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जिसने सबको चौका के रख दिया. यहां बीजेपी विधायक के बड़े भाई ने अपने ही बेटे को अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से भून डाला. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. विधायक के भाई द्वारा अपने ही बेटे को गोली मार देने की खबर सुन सभी हैरान हो गए. घटना उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम सुचाई की है.
दुकान की कमाई पर अरविंद के पिता और विधायक के बड़े भाई मंगल मालवीय अपना हक जताते थे. सोमवार सुबह करीब नौ बजे रुपयों के लेनदेन को लेकर पिता-बेटे के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंगल ने बेटे को दो गोलियां मार दी. मंगल की पत्नी मधु बाला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
कत्ल का आरोप बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय पर है. जिन्होंने रुपयों के लेन-देन को लेकर बेटे की गोली मारकर कत्ल कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ ही आरोपी मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया.
मंगल और उनके बेटे अरविंद के बीच किराने के पैसों को लेकर विवाद हुआ था. पहले यह विवाद सिर्फ कहासुनी तक सीमित था. लेकिन धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया और गुस्से में आकर मंगल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो फायर किए. एक गोली अरविंद के सिर में लगी और दूसरी छाती पर लगी. जिससे उसकी मौके पर हीअरविंद की मौत हो गई
आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.और पुलिस ने आरोपी मंगल मालवीय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसा क्या हुआ कि मंगल को अपने ही बेटे की हत्या करनी पड़ी.
मृतक अरविंद शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है. मंगल मालवीय बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं. यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है. क्योंकि यह एक बाप-बेटे से जुड़ा हत्या का मामला होने के साथ-साथ विधायक के परिवार से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अभी बीते दिन देवास से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां बजरंग सेना के पदाधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय महामंत्री को गोली मार दी. हालांकि गोली उनके कंधे पर जाकर लगी. पुलिस ने हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके दो साथियों को राउंड अप कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. एक अन्य आरोपी के रुप में करण का नाम सामने आया है. उसकी तलाश में टीम लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button