पूर्व विधायक की भतीजी ने महाकाल मंदिर में शादी की खाई कसम, बॉयफ्रेंड से 80 लाख के गिफ्ट लेने के बाद दूसरे से रचाई सगाई, SP तक पहुंचा मामला

Former MLA's niece took oath of marriage in Mahakal temple, after taking gift of Rs 80 lakh from boyfriend, got engaged to another, matter reached SP

रीवा : रीवा जिले में एक पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक को प्यार का झांसा देते हुए साढ़े तीन साल में कंगाली के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. पैसे गंवाने के बाद अब युवक दिए गए पैसे वापस पाने और अपनी जान बचाए जाने की फरियाद कर रहा है. पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत की है और सबूत भी दिए हैं.
पूरे मामले को लेकर पीड़ित पवन शुक्ला ने बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले उसकी मुलाकात एक परिचित के जरिए सिरमौर विधानसभा के विधायक रह चुके राजकुमार उर्मलिया के सगे बड़े भाई बृजेश उर्मलिया की बेटी आस्था उर्मलिया से हुई थी. जिसके बाद युवक-युवती करीब आ गए. इस दौरान दोनों उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर गए और वहां साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई. इसके बाद युवती प्रेमिका की तरह रहने लगी.
युवक-युवती के बीच चल रहे इस प्रेम प्रसंग में आस्था उर्मलिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक सहित एचडीएफसी बैंक से करीब 25 लख रुपए अपने खाते में डलवाए. साथ ही करीब 55 लाख के महंगे गिफ्ट प्रदेश के बड़े शहरों सहित दिल्ली से मंगवाए. जब आस्था उर्मलिया को यह लगने लगा कि युवक कंगाली के दौर पर जा पहुंचा तो प्रेमिका आस्था उर्मलिया ने युवक से किनारा करना शुरु कर दिया.
पीड़ित पवन शुक्ला ने इस पूरे मामले की शिकायत अमहिया थाना, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शनिवार को पुलिस कप्तान रीवा से की. पीड़ित प्रेमी पवन शुक्ला का आरोप है कि पूर्व विधायक के भाई द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. जिसकी उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है.
जबकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने 50 लाख रुपए से ज्यादा के लेनदेन की बात कबूल करते हुए कहा है कि इस तरह का पहला मामला उनके संज्ञान में आया है. विधिक राय लेने के बाद शिकायती आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button