ट्रक से टकराकर घर में घुसी कार, महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे प्रधान आरक्षक समेत 6 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत, 3 गंभीर
Car collides with truck and rams into house, 6 devotees including head constable going to Prayagraj for Mahakumbh died on the spot in a road accident, 3 seriously

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के करौंधा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा सहित 6 लोगों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग अंबिकापुर से प्रयाग महाकुंभ जा रहे थे. उत्तर प्रदेश के हाथी नाला के रानीताली क्षेत्र में तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और एक घर में घुस गई.
इस हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को चोपन अस्पताल भेजा गया है.. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव काम शुरु किया. हादसे की वजह की जांच की जा रही है. इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है.
बता दें कि वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे 5 A चोपन-हाथीनाला मार्ग पर शाम 7 एक क्रेटा कार और ट्रक के जोरदार टक्कर हुई. टक्कर के बाद क्रेटा कार पास के एक घर में जा घुसी. कार सवार समेत घर में बैठे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 3 लोगों की हालत नाजुक हैं. कार में 7 लोग सवार थे. जिसमें से 5 की मौत हो गई है जो छत्तीसढ़ के बलरामपुर जिले के बताए जा रहे हैं. मृतकों में करौंदा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा भी शामिल हैं. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जरुरी कार्रवाई की जा रही है.