अनुचित प्रोजेक्ट पर रोक लगाने एवं जल निकासी के डायवर्सन समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर समता कॉलोनी के नागरिकों के साथ पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भी दिया धरना

समता कॉलोनी मुख्य मार्ग पर समता-चौबे निवासियों द्वारा किया गया चक्का जाम

संवाददाता (शाहिद रजा)रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय आज समता कॉलोनी के नागरिकों के साथ उनकी मुख्य परेशानी मुख्य मार्ग पर अनुचित खुले नाले के चल रहे प्रोजेक्ट एवं मंगलम भवन के सामने और आजाद चौक थाने पर जल निकासी के डायवर्सन समस्या के निराकरण कराने की मांग को लेकर समता-चौबे कॉलोनी मुख्य मार्ग में बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया। उपाध्याय ने बताया कि समता कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर कृष्णा टॉकिज से सूखा पेड़ तक बन रहे खुले नाले का प्रोजेक्ट बिल्कुल अनुचित है, क्योंकि वहाँ पर काफी ज्यादा घनी आबादी में आम नागरिक निवासरत् हैं तथा सबसे बड़ी परेशानी जल निकासी के डायवर्सन की समस्या है। उपाध्याय ने कहा कि जब तक जल निकासी डायवर्सन की समस्या का समाधान नहीं होगा, समता कॉलोनी व चौबे कॉलोनी के नागरिकों के साथ वे भी इस लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे और इस तरह के अनुचित प्रोजेक्ट पर कड़ाई से विरोध करेंगे। उपाध्याय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस कार्य के लिए राशि आबंटन की थी उसी राशि से इस कार्य को किया जा रहा है लेकिन निवासियों द्वारा पूर्व से मांग की जा रही है कि नाला को ढंकने, अंडरग्राउंड नाला बनाने, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पेड़ न काटा जाये, यह नाला मार्ग के अंत तक ले जाया जाये, ताकि पानी फैल कर सब गलियों से निकल जाये और आजाद चौक थाने से जो नाले का पानी आमापारा होते हुए मंगलम भवन होते आ रहा है उसे आजाद चौक थाने वाले नाले से जोड़कर साइंस कॉलेज वाले नाले से डायवर्ट कर दिया जाये।

विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम विधानसभा में हो रहे अनुचित विकास कार्य की घोर निंदा करते हुए कहा कि इसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर अनेक भ्रष्टाचार का खेल, खेल रही है और इन्हीं के संरक्षण में अधिकारियों की भी मनमानी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पूरे समता-चौबे निवासियों द्वारा पूर्व में जोन आयुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत् कराया गया था उसके बाद भी ऐसे कार्य को आगे बढ़ाने की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अब समता-चौबे निवासी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और जब तक अनुचित प्रोजेक्ट बंद नहीं हो जाता तब तक वे इस लड़ाई को जारी रखेंगे एवं मुख्य मार्ग बंद करने वे आंदोलन भी करेंगे। उपाध्याय ने कहा कि हम विकास का विरोध नहीं रहे हैं, लेकिन विकास व्यवस्थित होना चाहिये, इस लड़ाई में वे भी क्षेत्रवासियों के साथ खड़े हैं। आज के धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ आकाश पी मिश्रा, गोदावरी मिश्रा, मनोज त्रिवेदी, मुदित पाण्डेय, प्रकाश जायसवाल, मनोज बंग, अभिजीत उपाध्याय, राहुल सिंह, दिनेश डागा, विनोद ग्वालानी, श्याम अग्रवाल, के.एन. तिवारी, राजेश दीक्षित, निनाद बोधनकर सहित अन्य समता-चौबे क्षेत्रवासी, मनीराम साहू, विमल गुप्ता, देवकुमार साहू, विकास अग्रवाल, रितेश त्रिपाठी, योगेश तिवारी, खुशबू केडिया, दाऊलाल साहू, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमौर, भीम यादव, डेमेन्द्र यदु, नट्टू भिंसरा, रोशन श्रीवास, संदीप शर्मा, सुन्दर जोगी, बबीता नत्थानी, शानू दीवान, अभय ठाकुर, हरीश साहू, शीतल पटेल, शशांक ठाकुर आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button