संवाददाता (शाहिद रजा) रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन का भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी 10 नवंबर 2024 को सायं 5.00 बजे पुजारी पार्क टिकरापारा रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें रेमा के 250 सक्रिय सदस्यों के एसोसिएशन के 1000 परिजनों ने सपरिवार उपस्थिति दर्ज की!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी और विशिष्ट अतिथि CAIIT छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री जितेंद्र दोषी थे! इस रंगारंग पारिवारिक कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण सभी समूहों और समूहों के लिए स्लीपपॉइंट प्वाइंट, रीलपॉइंट, टेटू नेल-पेंट, बच्चों के साथ गेम्स जोन, क्विज, मैजिक-शो के साथ आकर्षण रहे! लज़ीज़ भोजन के साथ “महफ़िल-ए-अल्फ़ाज़”
सूफ़ी गायक का शानदार कार्यक्रम भी बहुत सारे सेट रहे जो देर रात तक चला! स्टारलाइट कंपनी को लकी डॉ के माध्यम से ग्रुप द्वारा विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया!
इस सफल समारोह के सभी सदस्यों और परिजनों ने भूरी- भूरी प्रशंसा की और Time RIMA अध्यक्ष श्री अजंत अग्रवाल और कार्यकर्ता मंडल ने सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इससे भी बेहतर कार्यक्रम का आश्वासन दिया
रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन
Back to top button