रायपुर में , पुरानी रंजिश को लेकर सेलून से बहार निकलते ही कड़ा से हमला, हमलावर फरार, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

संवाददाता (शाहिद रजा)रायपुर : छत्तीसगढ़ को शान्ति का टापू कहा जाता था. मगर अब शहर में लगातार मारपीट चाकूबाजी की घटनाएँ आम बात हो गई है. इसी तरह का मारपीट का मामला ख़मतराई थाना क्षेत्र में देखने को मिला है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक वैभव यादव अपने दोस्त आनंद के साथ बाल कटिंग कराने के लिए रात करीब 8:30 बजे रायपुर के यूनिक सेलून श्रीनगर गया था. जब बाल कटिंग करने के बाद युवक सेलून से बाहर निकला तो टी ओम बाहर खड़ा था. पुरानी रंजिश को लेकर टी ओम ने अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया. जिससे वैभव यादव की सिर में गहरी चोट लगी. फिर उसके दोस्तों ने फौरन उसे हास्पिटल में एडमिट कराया और इलाज करवाया.
आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने टी ओम के खिलाफ जुर्म कायम किया है. और आरोपी की तलाश अभी जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे में मारपीट का वीडियो कैद हो गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आरोपी हमला करते नजर आ रहा है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का आलम है.