अंकित ने जीता डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का अवार्ड, बने विश्व विजेता

अंकित बने विश्व विजेता, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर ने दी बधाई

संवाददाता (शाहिद रजा) रायपुर । WFF वर्ल्ड फूड फोरम के स्टार्ट अप इनोवेशन अवार्ड के फाइनल में भाग लेने UN के FAO फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन के हेड क्वार्टर रोम गए इंजीनियर अंकित ने फाइनल जीत कर देश का नाम रौशन करेगा।

दरअसल वर्ल्ड फूड फोरम के स्टार्ट अप इनोवेशन अवॉर्ड 2024 एक ग्लोबल स्टार्ट अप कंपीटिशन हुआ,जो कि पावर्ड बाई एक्सट्रीम टेक चैलेंज जो यंग इनोवेटर्स को सपोर्ट और हाइलाइट करता है।भूखमरी को खत्म करने,एग्री फूड सिस्टम को ट्रांसफॉर्म करने के लिए हर साल इसका आयोजन होता है।इस साल चौथे एडिशन के लिए विश्व के 45 देशों से 486 इनोवेटर्स कॉम्पिटिशन में आए।इस अवॉर्ड में 4 केटेगरी है।
1 डिजिटल इनोवेशन इन फूड प्रोसेसिंग
2 फूड लॉस
3 एंपावरिंग विमेन इन एग्री फूड सिस्टम
4 गुड़ फूड फॉर ऑल फॉर टुडे एंड टुमारो

सेमिफायनल 35 इनोवेटर्स के बीच हुआ जिसमे से 8 फाइनलिस्ट चुने गए। इसमें अंकित ने जगह बना ली।भारत से वो अकेला था।

इसमें 45 देश के साढ़े चार सौ से ज्यादा प्रतिभागियों के बीच बेहद कठिन प्रतियोगिता में अंकित ने अव्वल स्थान हासिल किया है। वर्ल्ड फूड फोरम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के विमेन एंपावरमेंट इन एग्री फूड सिस्टम में उसने फाइनल में नाईजीरिया को पछाड़कर देश का नाम रोशन किया है।अंकित वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर के भांजे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button