जीएसटी अफसरो ने मांगी 2 लाख की रिश्वत, व्यापारी ने GST कार्यालय में कपड़े उतार दिया धरना, अधिकारीयों पर परेशान करने का लगाया आरोप

गाजियाबाद : गाजियाबाद में स्टेट जीएसटी विभाग के मोहन नगर चेक पोस्ट कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया. जब फिल्म मुन्ना भाई MBBS की तर्ज़ पर एक व्यापारी कपड़े उतारकर धरने पर बैठ गया. बताया जाता है कि व्यापारी पैसे मांगे जाने से परेशान था. व्यापारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मुझे जेल भेज दो
वायरल वीडियो में यह व्यापारी कपड़े उतारता दिखाई दे रहा है. एक एक कर वह पूरे कपड़े उतार देता है अपना फूलपेंट, शर्ट, बनियान्, जूता मोजा उतारकर सिर्फ अंडरवियर में वहां बैठ जाता है.उस वक़्त ऑफिस में व्यापारी के अलावा और भी कई लोग मौजूद थे. GST कार्यालय मे मौजूद अधिकारी कारोबारी के इस अप्रत्याशित विरोध से हक्का बक्का रह गए. वीडियो में व्यापारी कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं. मुझे जेल भेज दो.
उन्होने कारोबारी को पुलिस बुलाने का डर दिखाया. मगर कारोबारी पर उसका असर नही पड़ा और वह खुले बदन जमीन पर धरने पर बैठ हाथ जोड़ते रहा. व्यापारी का आरोप है कि जीएसटी विभाग के अफसर उससे 2 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे. घूस नहीं देने पर वे उसे परेशान कर रहे थे. इस दौरान अधिकारियों और इस व्यक्ति के बीच बहस भी होती रही. हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है.
इस व्यक्ति ने कहा कि आप मुझ पर दबाव नहीं बना सकते. उसने कहा कि या तो हम आपको पैसा दें नहीं तो आप पैनल्टी लगाने की धमकी देते हैं. बाद में इस व्यक्ति ने कहा कि अब मैं ध्यान में बैठ रहा हूं. किसी से कोई बात नहीं करूंगा. इस व्यक्ति ने कहा जीएसटी कर्मियों का कहना है कि उन्हें 85 लाख रुपए का टारगेट पूरा करना है.
मैंने टैक्स चोरी नहीं की
इस दौरान कई लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. व्यापारी का नाम अक्षय जैन बताया गया है. अक्षय जैन का आरोप है कि मेरठ से आई लोहे की गाड़ी को पकड़ लिया गया. मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की. बावजूद इसके जीएसटी अधिकारियों ने जुर्माना लगाकर ही गाड़ी को छोड़ा. बताया जा रहा है कि विभाग ने मामले की जांच शुरु कर दी है.