रमज़ान मुबारक के महीने में हॉस्पिटल में मरीज़ और परिजनों के लिए सेहरी और इफ़्तार को भेजने का किया जा रहा इंतज़ाम

रायपुर ,शहर में हर साल की तरह इस साल भी रमज़ान मुबारक के महीने में हॉस्पिटल में मरीज़ और परिजनों के लिए सेहरी और इफ़्तार को भेजने का इंतेज़ाम किया जाता है और जिसमें रायपुर के हॉस्पिटल भीमरावअंबेडकर हॉस्पिटल मेंकाहारा जेल रोड , डीकेएस घड़ी चौक , AIIMS हॉस्पिटल टाटीबंध ,और रायपुर के कोई भी हॉस्पिटल में मरीज़ व मरीज़ के परिजनों का सेहरी , इफ़्तार का इंतेज़ाम और उनके लिए रात में सेहरी का खाना का भी इंतेज़ाम (पार्सल द्वारा 30 रोज़ा )तक का रखा गया है जिस किसी को सेहरी के खाने की ज़रूरत हो उनके लिए रात 11 बजे तक पहुचाने का इंतेज़ाम भी हॉस्पिटल तक कमेटी के मेम्बर द्वारा किया गया है और इफ़्तार का भी इंतेज़ाम भी कमेटी के द्वारा किया गया है जो भी हॉस्पिटल के मरीज़ व उनके परिजनों के लिए सेहरी,इफ़्तार ,के लिए जिस किसी को ज़रूरत हो वहाँ आप दोपहर 02 बजे से 08 बजे तक का फ़ोन में हॉस्पिटल का नाम और मरीज़ का नाम की जानकारी दे कर सेहरी और इफ़्तार का खाना के लिए पार्सल मँगा सकते है जिस किसी को भी जरूरत हो वहाँ आप इन नंबरों में राफ्ता क़ायम करे । मोबाइल नंबर !7067677775,8251099432 मिंजानिब, चिस्तिया ग्रुप ,रहमानिया चौक रायपुर छत्तीसगढ़।।