गांवों तक पहुंचने अब तक नहीं बन पाई सड़क, राशन लेने 35 किलोमीटर पैदल जाते हैं आदिवासी
कांकेर. बस्तर के अबूझमाड़ के कई ऐसे गांव हैं, जहां आज तक कोई पहुंच मार्ग ही नहीं बना है. इसके चलते आज भी कई पंचायत में सरकारी राशन दुकान पंचायत में नहीं खोली जा सकी है. इसके चलते कांकेर और नारायणपुर जिले के आदिवासियों को पीडीएस का राशन लेने कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिले में दर्जनों राशन की शासकीय दुकानें संचालित हैं. जिस पंचायत के लिए राशन दुकान स्वीकृत की गई है, उस पंचायत तक जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं बनाया गया है. हालांकि आदिवासियों ने चारपहिया वाहनों के आवागमन के लिए काम चलाऊ सड़क तैयार की है, जिससे वहां तक पीडीएस का राशन पहुंचाया जा सकता है.
ग्राम पंचायत पांगुर में साल 2019 में राशन रखने के लिए गोदाम बनकर तैयार किया गया है, लेकिन सड़क नहीं होने का हवाला देकर वहां तक राशन ही नहीं पहुंचाया जाता, जबकि पांगूर गांव के जंगल में बांस कटाई के लिए ट्रक पहुंच जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि छोटेबेठिया तक जाने के लिए करीब 35 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. यहां रहने वाले आदिवासी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं. ऐसे में इन आदिवासियों को पैदल ही छोटेबेठिया जाना पड़ता है. 35 रुपए में भले ही 35 किलो चावल मिलता हो लेकिन इसकी कीमत और मेहनत काफी बढ़ जाती है.
एक आदिवासी किसान ने बताया कि गांव वालों को 200 रुपए प्रति परिवार के हिसाब से चंदा देना पड़ता है तब कहीं छोटेबेठिया से राशन लेने के लिए ट्रैक्टर का जुगाड़ हो पाता है. ऐसे में इन आदिवासियों की मुश्किल भरी जिंदगी का अनुमान लगा सकते हैं. कोंगे पांगुर के अलावा भी ग्राम कोडोनार, बोरानिरपी, बियोनार, कोरसकोडो, सितरम, आलदंड, मुसपर्सी, गारपा, बिनागुंडा, हचेकोटी, आमाटोला जैसे दर्जनों गांव शामिल हैं, जहां के ग्रामीणों को राशन लेने 35 किमी पैदल जाना पड़ता है.
राशन लेने दो दिन पहले निकलते हैं घर से
अबूझमाड़ के आदिवासियों को कोयलीबेड़ा, ओरछा जैसी जगहों पर चावल लेने के लिए जाना पड़ता है. लोग महीने में एक बार साप्ताहिक बजार के दिन अपना राशन लेने आते हैं. आदिवासियों ने यह भी बताया कि लोग राशन के लिए दो दिन पहले घर से निकलते हैं. उसके बाद राशन लेने के बाद एक रात रास्ते में ही रुकते हैं. आदिवासी राशन लेने के लिए 30 से 50 किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं.
बरसात के दिनों में होती है ज्यादा परेशानी
कोयलीबेडा ब्लॉक में कांकेर जिले के ग्रामपंचायत के आलवा भी नारायणपुर जिले की भी राशन दुकानें संचालित हो रही है. यहां बरसात के दिनों में तीन महीने तक दुकानें बंद भी रहती हैं, क्योंकि कई नदी उफान पर रहती है. इसके चलते लोग राशन लेने नहीं आ पाते हैं. सरकार भले ही लोगों को पीडीएस चावल की सुविधा मुहैया करा रही हो, लेकिन पीडीएस योजना का लाभ लेने से कई लोग वंचित भी हो रहे हैं, क्योंकि गांव में सरकारी राशन दुकान नहीं है और वे इतनी दूरी तय कर राशन लेने नहीं आ पाते हैं.
प्रशासन की पहल से दूर हो सकती है समस्या
राज्य के बीजेपी नेता अक्सर याद दिलाते रहते हैं कि छत्तीसगढ़ में हर जरूरतमंद को 1 रुपए किलो चावल देने की योजना भाजपा की सरकार में आई थी. भोजन का अधिकार भाजपा की सरकार ने दिया और इस ऐतिहासिक निर्णय ने प्रदेश से भुखमरी समाप्त करने की दिशा में काम किया. इस सच्चाई को स्वीकार किया जाना चाहिए, लेकिन यह भी सच है कि अंदरूनी इलाकों में रहने वाले अबूझमाड़ के आदिवासियों को राशन लेने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है. यदि स्थानीय प्रशासन पहल करें तो उनकी ये समस्या कम हो जाएगी.