कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियान चंद्रप्रकाश साहू एवं भूपेन्द्र धीवर पूर्व में रह चुके है लूट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध।
आरोपियों के कब्जे से लूट की कार हुंडई वेन्यू किया गया है जप्त। घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त।
प्रार्थी जय नारायण सिंह ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दंतेवाड़ा का निवासी है। 11 feb के शाम 6.00 बजे चारपहिया वाहन से धमतरी की ओर से रायपुर आ रहा था, कि रात्रि करिबन 9.00 बजे निमोरा के पास पहुंचा था एवं चारपहिया वाहन को रोककर रोड किनारे खड़ा कर उसके अन्दर बैठा था। उसी दौरान एक व्यक्ति प्रार्थी की चारपहिया वाहन के पास आकर प्रार्थी से यह सड़क कहा जाती हैं पूछा तब प्रार्थी ने जवाब दिया रायपुर जाती हैं तभी उक्त व्यक्ति द्वारा चारपहिया वाहन की खिडकी से हाथ डालकर गाड़ी की चाबी खिचने का प्रयास करने लगा एवं उसके दूसरे साथी के द्वारा प्रार्थी की आंख में कोई रासायनिक पदार्थ स्प्रे किया गया एवं प्रार्थी को हाथ मुक्के से मारकर एवं जान से मारने की धमकी देते हुए चाबी जैसी वस्तु से प्रार्थी पर लगातार वार कर प्रार्थी को वाहन से खिंचकर गिरा दिये तथा एक व्यक्ति प्रार्थी की चारपहिया वाहन को लेकर फरार हो गया तथा अन्य व्यक्ति अपने दुपहिया वाहन से फरार हो गये। आरोपियों द्वारा प्रार्थी की चारपहिया वाहन एवं वाहन के अंदर बैग में लगभग 25,000 रूपये नगदी तथा अन्य सामग्री को लूट कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 35/2024 धारा 323, 506, 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर श्री जितेन्द्र चन्द्राकर (अपुअ), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी राखी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने हेतु जिन वाहनों का उपयोग किया गया था उसकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही थी। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूट/चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को राखी निवासी चंद्रप्रकाश साहू एवं नया रायपुर निवासी भूपेन्द्र धीवर जो पूर्व में भी लूट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है, के घटना में संलिप्तता के संबंध मंें महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चंद्राप्रकाश साहू एवं भूपेन्द्र धीवर की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर चन्द्रप्रकाश साहू एवं भूपेन्द्र धीवर द्वारा अपने साथी विपिन टंडन, सागर डहरिया एवं साहिल पात्रे के साथ मिलकर लूट की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार करने के साथ-साथ लूट की घटना को अंजाम देने हेतु दोपहिया वाहन में फर्जी नम्बर लगाकर उपयोग करना भी बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त विपिन टंडन, सागर डहरिया, प्रहलाद टोडर एवं साहिल पात्रे की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की चारपहिया वाहन सी जी/04/पी डी/5678 तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) चंद्रप्रकाश साहू पिता हरि नारायण साहू उम्र 19 साल सा, बाजार चैक बेन्द्री राखी।
(2) भूपेंद्र धीवर पिता स्व. फगवाराम धीवर उम्र 23 साल ग्राम कायाबन्धा मंदिर पास नया रायपुर।
(3) विपिन टंडन पिता रोहित टण्डन उम्र 21 साल पता नवागांव सेक्टर 28 नया रायपुर।
(4) सागर डहरिया पिता रोमलाल डहरिया उम्र 19 साल पता ग्राम चीचा सेक्टर 7 नया रायपुर।
(5) साहिल पात्रे पिता कन्हैया लाल पात्रे उम्र 25 साल पता जुगेशर सोंनपैरी थाना मंदिर हसौद।
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा, सउनि ईरफान खान, मोह. जमील प्र.आर. आशीष त्रिवेदी आर. सुरेश देशमुख, मुनिर रजा, अनिल राजपूत, राकेश सोनी, संजय मरकाम तथा म.आर. बबीता देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिंका रही
थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम निमोरा पास प्रार्थी के साथ मारपीट कर दिया था चारपहिया वाहन लूट की घटना को अंजाम।
आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 35/24 धारा 323, 506, 394 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।