गोलबाजार थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर रविकांत नंदा को किया गया गिरफ्तार
02 मोटरसाइकिल को किया गया आरोपी से जप्त
प्रार्थी मोहम्मद शाहनवाज ने थाना गोलबाजार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.01.2024 को प्रार्थी के मोटर साइकिल सीडी डिलक्स CG-04-MU-5146 को रवि भवन स्थित नानकानी ब्रदर्स मोबाइल दुकान के सामने से कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया के रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर पाटासाजी किया जा रहा था।
इसी प्रकार दिनांक 01.02.2024 को प्रार्थी ईश्वर गोस्वामी ने थाना गोलबाजार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.01.2024 को प्रार्थी के मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्रो CG-04-KE-1543 को रवि भवन स्थित सूर्या मोबाईल दुकान के सामने से कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया के रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर पाटासाजी किया जा रहा था।
दिनांक 02.02.2024 को मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर के पास में मोटरसाइकिल बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना तस्दीक पर आरोपी रविकांत नंदा पिता रामप्रसाद चौहान उम्र 20 साल पता ग्राम भवरपुर थाना बराना जिला महासमुन्द (छ.ग.) को घेराबंदी कर पकड़कर उक्त दो मोटरसाइकिल 01. सीडी डिलक्स CG-04-MU-5146 कीमती 20000/- रुपये, 02. हीरो स्पलेंडर प्रो CG-04-KE-1543 कीमती 20000/- रूपये जुमला कीमती 40000/- रूपये की बरामदगी किया जाकर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
रविकांत नंदा पिता रामप्रसाद चौहान उम्र 20 साल पता ग्राम भवरपुर थाना बराना जिला महासमुन्द (छ.ग.)