17 से 23 दिसंबर तक मनाया जाएगा चीता उत्सव
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में 17 से 23 दिसंबर तक चीता उत्सव मनाया जाएगा। वहीं फेस्टिवल से पहले चीतों को बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि चीता सफारी भी इस दौरान शुरू हो सकती है।
कूनो नेशनल पार्क में होने वाले इस उत्सव में देश-दुनिया से पर्यावरण व वन्यजीव विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही आम जन भी इसकी बुकिंग करा सकता है। छह दिवसीय कूनो फारेस्ट फेस्टिवल के लिए 50 लग्जरी टेंट सिटी तैयार की जा रही है, जिसमें पर्यटक रुकेंगे। बतादें कि, यह टेंट सिटी फेस्टिवल के बाद भी 10 साल के लिए रहेगी। इसमें पैरासिलिंग, हाॅट एयर बैलून, फ्री फलाइटस, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे, साइट की सुविधा रहेगी।बतादें कि कूनो फारेस्ट फेस्टिवल को लेकर पिछले कुछ दिनों से तैयारियां की जा रही थी। इससे पहले यह आयोजन 1 दिसंबर 2023 से होने वाला था। पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आयोजन की तिथि में बदलाव के साथ नया शिड्यूल जारी किया गया है।