मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना-इंदौर जिले में निजी क्षेत्र के 1833 प्रतिष्ठानों ने युवाओं का किया पंजीयन
इंदौर। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत इंदौर जिले में निजी क्षेत्र के 1833 प्रतिष्ठानों ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए अपना पंजीयन कराया है। इन प्रतिष्ठानों में 14 हजार 645 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
गौरतलब है कि अभी तक जिले के 15 हजार 809 युवाओं ने इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने के लिए अपना पंजीयन करवाया है। इंदौर की कंपनियों ने 2245 युवाओं के साथ अपने यहां शिक्षण-प्रशिक्षण देने के साथ स्टायफंड देने लिए अनुबंध भी किया है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत चयनित युवाओं को 8 से 10 हजार रुपये तक का प्रतिमाह मानदेय देने का प्रविधान है।
प्रशिक्षण के पश्चात युवा आकर्षक वेतन पर निजी व शासकीय क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना जहां एक ओर युवाओं के लिए तो लाभप्रद है ही दूसरी ओर निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के लिए भी लाभदायक है। मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का इंदौर जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत अभी तक 1833 इकाईयों ने अपना पंजीयन कराया है।