पांगरी में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

बालोद : गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम पांगरी में शहीद भगत सिंह जूनियर क्लब के तत्वाधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर आयोजित प्रदर्शन मैचों में ग्रामीण क्षेत्रों से आई खेल प्रतिभाओं ने पूरे जोश के साथ अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित समुदाय को रोमांचित किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कबड्डी लीग का लुत्फ उठाया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रीडा व व्यायाम कबड्डी जैसे आयोजनों से शरीर को एनर्जी मिलती है। इसके साथ ही बच्चों के मानसिक, शारीरिक विकास की उत्पत्ति होती है। कबड्डी हमारी प्राचीन खेल है इसे बढ़ावा देने के लिए निरंतर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। हमें क्रिकेट के साथ साथ कबड्डी को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

इस दौरान साँसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा,नेमलाल यदु,घना राम साहू, मोहनलाल साहू, कुलदीप साहू, राकेश चंद्राकर, दयाराम सिन्हा,नारायण, महेश बंजारे सैनिक,शंकर ठाकुर, शरद पटेल,तिलोचन यादव,संतोष बंजारे,रतन यादव,भीषम, मोंटू चंद्राकर, बृजलाल निषाद,महेश ठाकुर,मेघराज ठाकुर,प्रवीण ठाकुर, शुभम निषाद,भूपेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Back to top button