रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसियन* के द्वारा इस वर्ष 15 अगस्त स्वन्त्रता दिवस को ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा
*रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसियन* के द्वारा इस वर्ष 15 अगस्त स्वन्त्रता दिवस को ध्वजारोहण का कार्यक्रम ठीक सुबह 10 बजे जवाहरनगर चौक में किया जाएगा ।
सभी सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि सभी सदस्य सुबह 10 बजे के पूर्व *जवाहर नगर चौक* पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अपने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि हम अपने विशिस्ट अतिथियों का अमर पारवानी ( अध्यक्ष- चैम्बर ऑफ कामर्स)
जितेंद्र भाई दोशी ( CAIT )
सुरेश चन्नवार ( पार्षद – जवाहर नगर वार्ड )स्वागत कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना सकें।
यह जानकारी रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियन के मीडिया प्रभारी विजेश जैन ने दी ।